फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तो व्यक्तियों को 220 ग्राम सोना व 20000 रुपए एक मोटर साइकिल सहित किया गिरफतार।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद:10 जनवरी टोहाना सीआईए इंश्योरेंस उप निरीक्षक एसआई साधु राम के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ पुलिस टीम ने गश्त चैकिंग के दौरान लूट की योजना बनाते
हुए दो व्यक्तियों को काबू किया है सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति रतिया रोड अनाज मंडी टोहाना के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र उर्फ वकील पुत्र पालाराम निवासी राजनगर
टोहाना, व गोलू पुत्र कालाराम वशी उबा वाली, जिला संगरूर पंजाब के रूप में हुई है पुलिस टीम ने अपने कब्जे में सुनाम ( पंजाब) से की हुई लूट का 220 ग्राम सोना व 20000 रू व एक मोटरसाइकिल भी मौका पर बरामद किए हैं सीआईए स्टाफ
टोहाना
द्वारा थाना से टोहाना में मुकदमा नंबर 19 जेर धारा 398, 401,389 ,411 IPC 25-54- 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शहर थाना टोहाना के अंतर्गत की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,,,,,


No comments:
Post a Comment