जिला की एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 500 ग्राम अफीम सहित किया काबू! सलाम खाकी न्यूज़
जिला की एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 500 ग्राम अफीम सहित किया काबू!
सलाम खाकी न्यूज़
जिला की एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे कार्य करते हुए नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से 500 ग्राम अफीम पकड़ने मे सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखराज सिंह उर्फ सुखा पुत्र जसवीर सिंह वासी शाहपुर बेगू जिला सिरसा के रूप मे हुई है
एंटी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम Asi रामफल के नेतृत्व में दौराने गस्त पडताल बस अड्डा बरासरी से युवक काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उपरोक्त वयक्ति के कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
जिस पर आरोपी व सपलायर के खिलाफ मुकदमा नंबर ooo दिनांक 24/01/2021 NDPS Act धारा 17/61/85 थाना चोपटा जिला सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment