फतेहाबाद पुलिस गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी टीम ने 5 गाडिय़ों में ले जा रहे 212 पशुओं को कराया मुक्त, 10 युवक गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 जनवरी। थाना शहर फतेहाबाद गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान
चार पिकअप गाडिय़ों को रूकवाकर उनमें ठूंस-ठूंस कर भरी 189 बकरियां, 9 भेड़ें तथा 14 भैंसों को मुक्त करवाया है। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर
आरोपियों
के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 212 पशुओं के साथ साथ 4 पिकअप गाड़ी व 1 कैटंर को कब्जा पुलिस में
लिया है। इस बारे पुलिस ने ढाणी सांचला निवासी कृष्ण कुमार लम्बोरिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment