Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 19800 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के सप्लायर के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद पुलिस ने 19800 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के सप्लायर के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 6 जनवरी। सदर रतिया पुलिस ने नक्टा रोड़ खुनन से पकड़ी गई नशीली गोलियों में आगामी जांच करते हुए गोलियों के सप्लायर के आरोप में अनिल कुमार निवासी 




असन्ध जिला करनाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने गश्त के दौरान गांव नक्टा रोड़ खुनन से दो बाइक सवार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 19800 नशीली प्रतिबंधित




गोलियों बरामद की थी। गोलियों के साथ पकड़े गये दोनो आरोपियों ने पुलिस को बताया था वह यह गोलियां उक्त आरोपी से लेकर आये थे। पुलिस ने मामले की आगामी जांच के दौरान गोलियों के सप्लायर के आरोप में अनिल कुमार को करनाल जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

-----------------


No comments:

Post a Comment