नशा तस्करों पर वर्ष 2020 में फतेहाबाद पुलिस ने कसी नकेल. 328 मामले दर्ज कर 708 तस्करों को किया गिरफ्तार, 43 मामलों में भारी मात्रा में नशा हुआ बरामद, सलाम खाकी न्यूज़
नशा तस्करों पर वर्ष 2020 में फतेहाबाद पुलिस ने कसी नकेल. 328 मामले दर्ज कर 708 तस्करों को किया गिरफ्तार, 43 मामलों में भारी मात्रा में नशा हुआ बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
7.169 किलो ग्राम हेरोइन, 37.840 किलो ग्राम अफीम, 843.170 किलोग्राम चुरा पोस्त, 117.5 किलोग्राम गांजा, करीब साढ़े 3 लाख नशीली गोलियों सहित करोड़ों का नशा बरामद,
फतेहाबाद, 8जनवरी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वर्ष 2020 में जिला पुलिस को भारी सफलता हासिल हुई है। इस वर्ष जिला पुलिस द्वारा 708 से अधिक नशा तस्करों की गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक
ने बताया कि बीते साल जिला पुलिस ने प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और उसके अवैध व्यापार को लेकर 328 मामले दर्ज कर 708 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 43 केस ऐसे हैं जिनमें भारी मात्रा में पुलिस ने नशा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7.169 किलो ग्राम हेरोइन

37.840 किलो ग्राम अफीम, 843.170 किलो ग्राम चुरा पोस्त, 117.5 किलो ग्राम गांजा, 3 लाख 48 हजार 384 नशीली गोलियां, 102 शीशी शिरप व 225 अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कानून व्यवस्था की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचाते हुए युवाओं को नशे से भी दूर रखने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्त अभियान को केवल अभियान न समझते हुए इस पुण्य कार्य में युवाओं के साथ-साथ आमजन भी अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि नशे से ग्रस्त युवा नशा त्याग कर अपनी ऊर्जा अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य व समाज हित में लगा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष भी जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment