Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने रतिया से कैंटर चोरी मामले को सुलझाया, तीन गिरफ्तार, कैंटर बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने रतिया से कैंटर चोरी मामले को सुलझाया, तीन गिरफ्तार, कैंटर बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 6 जनवरी। शहर रतिया पुलिस ने रतिया से कैंटर चोरी के मामले को सुलझाते हुए चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी शुदा कैंटर को भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि बिते दिनों बीरबल सिहं निवासी रतिया ने अपनी कैंटर चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। एएसआई कैलाश चन्द्र ने इस मामले की जांच के दौरान चोरी की कैंटर को यूपी के 

कैराना 




थाना में पाया क्योंकि यूपी पुलिस ने चोरी की कैंटर सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कैंटर रखने के आरोप में मामला दर्ज किया था। यूपी पुलिस की पुछताछ पर आरोपियों 




ने बताया कि हमने यह कैंटर रतिया से चोरी किया था। इस मामले में तीनों आरोपी सिराज,फरिद व दानिश खान निवासी कैरानी, यूपी को मुजफ्फर नगर जेल से प्रोडक्सन वांरट पर लेकर माननीय कोर्ट में पेश किया जहां से पुछताछ के लिए तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

-----------------------

No comments:

Post a Comment