बातचीत के लिए आगे आएं किसान संगठन, मैं मध्यस्तता करने को तैयार - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। सलाम खाकी न्यूज़
बातचीत के लिए आगे आएं किसान संगठन, मैं मध्यस्तता करने को तैयार - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
सलाम खाकी न्यूज़
चंडीगढ़ 24 दिसंबर
किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता का होना जरूरी है क्योंकि बिना वार्ता कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है।
किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकला जा सकता है। सरकार पहल करने को तैयार है, एक कदम किसान आगे आयें तो सरकार दो कदम आगे आयेगी। कृषि बिलों में संशोधन किए जा सकते हैं जब तक कि किसान संतुष्ट ना हो जाएं।
कांग्रेसी नेताओं को रबी और खरीफ की फसलों के नाम तक नहीं पता, किसानों पर कर रहे हैं राजनीति - डिप्टी सीएम
सलाम खाकी न्यूज़ से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment