Advertisement

सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय के सभागार में 25 को -सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल होंगी मुख्यातिथि


 

सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय के सभागार में 25 को

-सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल होंगी मुख्यातिथि

फतेहाबाद, 24 दिसंबर।

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर (शुक्रवार) को साढ़े 10 बजे लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल मुख्यातिथि होंगी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इंटरनेट व फोन के माध्यम से कहीं भी देखा जा सकता है।




उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर के अलावा सभी उपमंडलों, तहसीलों में भी सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम से संबोधित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के कार्यक्रमों से जुडक़र आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। सुशासन दिवस कार्यक्रम का एनआईसी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला में सभी विभागों में कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने मुख्यालय पर सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेेंगे और बेहतर ढंग से सुशासन दिवस को मनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर, उपमंडल व तहसील स्तर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment