Advertisement

थाना नीमगाँव पुलिस का एक और सराहनीय कार्य


आइए आपको बताते चलें की आज थाना नीमगांव पर एक वृद्ध महिला अपनी समस्या लेकर आई जिसको यस आई संजीव कुमार तोमर व सीसीटीएनएस कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा गंभीरता से सुना गया तथा कांस्टेबल सुमित जैनर  को तत्काल सहायता हेतु भेजा गया तथा कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा वृद्ध महिला को ₹100 खाना पीना खाने के लिए दिए गए। और साथ ही में बताया गया कि आगे कोई भी समस्या आती हो तो तत्काल थाने को अवगत कराएं आपकी हर संभव मदद की जाएगी ऐसे हैं हमारे सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार तोमर व थाना नीमगांव स्टाफ के सभी बंधु*


*जनपद लखीमपुर खीरी  से कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment