Advertisement

एडीसी ने की पीकेसीसी योजना की समीक्षा, लंबित आवेदनों को जल्द निपटान करने के दिए निर्देश सलाम खाकी न्यूज़


 

एडीसी ने की पीकेसीसी योजना की समीक्षा, लंबित आवेदनों को जल्द निपटान करने के दिए निर्देश

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 29 दिसंबर।

जिला में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) से संबंधित जितने भी आवेदन पत्र लंबित है, उन सभी पूर्ण एवं योग्य आवेदनों को जल्द से जल्द पास किया जाएं और किसानों और पशुपालकों इसका लाभ दें। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला में किसानों व पशुपालकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएं।




अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने बताया कि योजना के तहत जो किसान पशु रखता है उसको एक भैंस के लिए 60000 रुपये, गाय के लिए 40000 रुपये और भेड़-बकरी का 4000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है। एडीसी समवर्तक सिंह ने बैठक में योजना के संबंध में पशुपालन विभाग से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को 1.60 लाख रुपये उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसके अलावा दुधारू पशुओं की खरीद हेतू बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान की सुविधा के तहत डेयरी इकाइयां स्थापित करवाई जा रही है। सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुधन सुरक्षा योजना के अंतर्गत पशुओं का बीमा किया जाता है।




बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ. काशी राम ने अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत करवाया कि अभी तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जिला फतेहाबाद में 4400 आवेदनों को पास किया गया है। योजना के तहत लंबित आवेदनों को शीघ्रता से निपटाने के लिए एडीसी समवर्तक सिंह ने 




एलडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द पूर्ण एवं योग्य आवेदन पत्रों को जल्द से जल्द पास करवाए, ताकि किसानों और पशुपालकों को योजना का लाभ दिया जा सके। बैठक में डीडीएएच डॉ. काशी राम, पीएनबी के एलडीएम उमाकांत, एसडीओ डॉ. चंद्रपाल, डॉ. सतप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment