Advertisement

जनपद शामली की एक ग्राम सभा में कराए गए निर्माण कार्यों में पैसे की धांधली का प्रधान का आरोप :- जांच कराए जाने की मांग

खोडसमा में विकास कार्यो की जाॅच की मांग को जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण







      सलाम खाकी न्यूज संवाददाता 

             खोडसाम में ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर विकास कार्यो की जाॅच की मांग की है। ग्रामीणों का आरेाप है कि गाव के लगायें गये खडंजे ,सीसी निर्माण में भारी धांधली की गई है। साथ ही ग्राम पंचायत व राज्य सरकार की आरक्षित भूमि को अपने फायदे के लिये लोगो में बांट दी गई । ग्रामीणों ने शपथपत्र दाखिल कर जाॅच की मांग की है।
                 चौसाना के गाव खोडसमा में विकास कार्यो के नाम पर धांधली के खिलाफ जिलाधिकारी से मिले । गाव सुशील ,राजेन्द्र ,नवाब ,रणधीर ,राजपाल ,शमशाद ,देशा ,नरेन्द्र व उपेन्द्र ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को शपथपत्र देकर गाव में विगत पाॅच वर्षो में हुयें विकास कार्यो की जाॅच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान नरेश कुमार द्वारा जो कार्य करायें गये है उनमें भारी अनियमितता है। ग्रामीणों ने बताया कि खडंजा निर्माण मे पुरानी ईंटो का इस्तेमाल किया गया । 

पुराने खडंजो को उखाडकर मिटटी डालकर दोबारा उन्ही ईंटों से सडक को बना दिया गया । सीसी सडको का निर्माण नियमानुसार नही किया गया । सडक के निर्माण में जेई द्वारा जिस बजट को बनाया गया वह लागत से कही अधिक पर बनवाया गया ताकि सरकारी पैसे का गबन किया जा सके। इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने तालाब पर अपने परिवार के लोगो का व अपने आप कब्जा कर आवास निर्माण कर लिया। साथ ही कुछ अपने चहेते लोगो को संरक्षित भूमि पर कब्जा करा दिया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर पूरे प्रकरण की जाॅच का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment