मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया डीपीई व पीटीआई अध्यापकों का योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
-स्थानीय एमएम कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने की शिरकत
फतेहाबाद, 8 नवंबर।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार योग को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बना चुकी है। हरियाणा में योग परिषद का गठन किया गया है और इस विद्या के प्रसार के लिए काम किया जा रहा है। योग को हम अगर अपनी दिनचर्या में लाते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ होगा। हमारा ज्ञानवर्धन होगा और निश्चित रूप से एक संयम व सहनशीलता के जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को पानीपत से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रविवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे।
जिला में स्थानीय मनोहर मेमोरियल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला के पीटीआई और डीपीई को योग का प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्र्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि योग का प्राचीन महत्व है। योग समाज को जोडऩे के साथ-साथ जीवन की आत्मिक आवश्यकताओं को परिपूर्ण करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों और मार्गदर्शन से योग को विश्व में नई पहचान मिली है। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किए है। उन प्रयासों में आज शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धी है। उपायुक्त ने कहा कि योग एक बड़ी साधना है। स्वामी विवेकानंद का जीवन भी योग से जुड़ा रहा। स्वामी जी ने स्वयं योग की महत्ता को भी अनेक बार बताया है
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि योग शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है और मौजूदा सरकार फिर से स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए योग से आमजन को जोडऩे का सफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर से ही विकासात्मक गतिविधियों का उद्गम होता है और सकारात्मक दृष्टिकोण जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देता है। स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन अहम है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग साधना की अतुलनीय भागीदारी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग साधने करने की अपील भी की। उन्होंने योग प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हुए डीपीई, पीटीआई व अन्य शिक्षकों को योग का मास्टर ट्रेनर से कहा कि वे योग क्रियांए सीखें और इसका ज्यादा से ज्याद प्रचार प्रसार करें।
कार्यक्रम में एसडीएम कुलभूषण बंसल, नगराधीश अनुभव मेहता, डीईओ दयानंद सिहाग, डीईईओ कविता बंसल, डिप्टी डीईओ वेद सिंह दहिया, डीपीएम महाबीर सिंह, टेकचंद शर्मा, हरियाणा योग परिषद के स्टेट कोर्डिनेटर मदन गोपाल आर्य, भारत स्वामीमान कोर्डिनेटर तरूण मेहता, मंजू चोपड़ा, मनदीप योगी, सोनू रानी, योग शिक्षिका लक्ष्मी देवी, मनीराम शास्त्री, चंद्र प्रकाश सहित पीटीई और डीपीई मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment