Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने चाकू दिखाकर लूटपाट करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद


 फतेहाबाद पुलिस ने चाकू दिखाकर लूटपाट करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद

सलाम खाकी न्यूज 


फतेहाबाद, 21 नवंबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने लूट के मामले में कार्यवाही करते हुए हरनाम सिंह कालोनी निवासी एक युवक के साथ चाकू दिखाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक दीपक उर्फ बच्ची निवासी 


गुरूनानकपुरा मोहल्ला फतेहाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, सोने का लॉकेट व 350 रुपये की नकदी के अलावा वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शहर फतेहाबाद पुलिस ने 19 नवम्बर को हरनाम सिंह 


कालोनी निवासी विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उक्त युवक विनोद को रतिया रोड पर सुनसान इलाके में ले गया और चाकू दिखाकर उससे सोने की 


तबिजी, एक मोबाइल फोन व नगदी छीन ली थी। उक्त मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल हसंपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


--------------

No comments:

Post a Comment