गांव ढाबी कलां में तीन करोड़ 60 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
-सांसद सुनीता दुग्गल ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत, विधायक दुड़ाराम ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
फतेहाबाद, 20 नवंबर।
भट्टू खंड के गांव ढाबी कलां में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक दुड़ाराम ने की। सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक दुड़ाराम ने गांव ढाबी कलां में तीन करोड़ 60 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन किया। सांसद व विधायक ने भट्टू अनाज मंडी तथा ढाबी कलां में ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।
इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जाएंगे। विकास कार्यों के लिए सांसद व विधायक की तरफ से किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। केंद्र तथा प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिन पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में देश व प्रदेश में समान अवसर-समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। नागरिकों को खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पेयजल, स्वावलंबन तथा आधारभूत संरचना व अन्य क्षेत्रों में उन्नयन के लिए अनेक कदम उठाए है। किसानों की आमदनी दौगुनी करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाया जाएगा। सांसद व विधायक की तरफ से हलके को अग्रणीय बनाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा गांवों में भी शहरों जैसी मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा, तो देश का विकास होगा। सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास के मामले में फतेहाबाद को अग्रणीय बनाया जाएगा। दुड़ाराम ने कहा कि शहरों की तर्ज पर ही गांवों में भी सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं तथा योजाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी हैं। विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को विभिन्न प्रकार के अधिकार दिए गए है। उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों सहित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने गांव के चहुंमुखी विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करें।
सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक दुड़ाराम ने गांव ढाबी कलां में जलघर के विस्तारीकरण कार्य का उद्घाटन किया जिस पर 99 लाख 9 हजार रुपये की राशि, ग्राम सचिवालय का उद्घाटन किया जिस पर 35 लाख रुपये खर्च की गई है। बिश्रोई समाज की श्मशान भूमि में चार दिवारी व रास्ता निर्माण, लोहे के गेट व चबूतरा का निर्माण तथा पौधारोपण व रंगरोगन कार्य का उद्घाटन किया जिस पर 25 लाख रुपये की राशि, शिवपुरी स्वर्ग आश्रम में विकास कार्यों का उद्घाटन जिस पर 40 लाख रुपये, शहीद भगत सिंह पार्क का उद्घाटन जिस पर 5 लाख रुपये,
गौशाला में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन जिस पर 60 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्यों का उद्घाटन जिस पर 35 लाख रुपये तथा महिला चौपाल नवीनीकरण उद्घाटन कार्यों पर दस लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसके अलावा सांसद व विधायक ने डॉ. बीआर अंबेडकर पुस्तकालय का शिलान्यास किया जिस पर 5 लाख रुपये की राशि, आंगनवाड़ी केंद्र पर दस लाख रुपये तथा राजकीय पशु औषधालय का शिलान्यास जिस पर 35 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस अवसर पर सरपंच प्रमिला, पूर्व चैयरमेन आत्मा राम बेनीवाल, बंसीलाल, पंकज आहूजा, अर्जुन राठौड, जगदीश जाखड़, प्रताप सिहाग, कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला, कुलबीर सिंह, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, एसडीओ आशीष गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment