सलाम खाकी न्यूज
गाँव ढाबी कलाँ में पुजारी को बेरहमी से पीट्ने के ँमामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज
फ़तेहाबाद : 4 नवम्बर
भट्टकलाँ : गांव ढाबीकलाँ में खाटू श्याम मंदिर के पुजारी की बेरहमी से मार पीट करने के मामले में पुलिस ने भट्टकलाँ में तेनात सिक्योरिटी एजेन्ट निहाल सिंह की शिकायत पर गांव के अमित उर्फ़ डाकल, कृष्ण, तथा गांव ठुईया निवासी प्रदीप उर्फ़ पित्तर के खिलाफ भादंसं की धारा 323,342,34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है!
सलाम खाकी न्यूज से
पत्रकार प्रमोद कुमार मित्तल कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment