Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने स्कूटी सवार युवक से पकड़ी 2400 नशीली गोलियां व 600 कैप्सूल के सप्लायर को राजस्थान से किया गिरफ्तार,


 

फतेहाबाद पुलिस ने स्कूटी सवार युवक से पकड़ी 2400 नशीली गोलियां व 600 कैप्सूल के सप्लायर को राजस्थान से किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 4 नवंबर। स्पैशल स्टाफ पुलिस ने नाकाबंदी को दौरान नशीली दवाओं की तस्करी करते एक स्कूटी सवार युवक को 2400 नशीली गोलियां व 600 कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया था। एएसआई हरपाल ने उसी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए गोलियों के सप्लायर को भी नागौर राजस्थान से गिरफ्तार 


किया है। आरोपी की पहचान महाबीर प्रसाद निवासी खोजस जिला नागौर राजस्थान के रुप में हुई है। पुलिस ने उसे कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया था। गौरतलब है कि गोलियों सहित पकड़े गये भोड़ियाखेड़ा निवासी संजीव कुमार ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया था कि वह यह गोलियां राजस्थान से उक्त आरोपी से लेकर आया था।      


 सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment