सिरसा, 04 नवंबर............जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छ: लोगों को 9090 रुपए की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है।
इस संबंध में जानकारी देते शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगो के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान पवन पुत्र चंनू राम ,विजय कुमार पुत्र तारा चंद,जग्गा राम पुत्र काला राम,बाबा पुत्र फकीरीया, पप्पू पुत्र रामफल व पवन कुमार पुत्र परश राम निवासियान मंडी डबवाली के रुप में हुई है।
No comments:
Post a Comment