Advertisement

गाड़ी लूट मामलें में एक आरोपी सदर पुलिस के हत्थे चढ़ा, अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर

 


गाड़ी लूट मामलें में एक आरोपी सदर पुलिस के हत्थे चढ़ा,

अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया



सिरसा,04 नवंबर.......... केलनिया से किराए पर ले जाकर राजस्थान के हनुमानगढ क्षेत्र में हुई गाड़ी लूट मामलें के एक आरोपी को जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्का पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना सदर सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवी लाल ने बताया कि बीती एक नवंबर को सदर थाना सिरसा की एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान अवतार सिहं निवासी सूबाखेड़ा को एक अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया था । पकड़े गए आरोपी अवतार सिंह ने पूछताछ में बताया था की वह उक्त अवैध पिस्तौल शमशाबाद पट्टी निवासी विक्रम उर्फ विक्का से लेकर आया है । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उसी  दिन दबिश देकर अवैध पिस्तौल सप्लायर विक्रम उर्फ विक्का को काबू कर लिया । 



उन्होने बताया कि विक्रम से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि केलनिया से गाड़ी किराये पर ले जाकर राजस्थान के हनुमानगढ क्षेत्र में  हुई लूट मामलें में वह शामिल था । थाना प्रभारी ने बताया कि बीती 6 अक्टूबर 2020 को कुछ युवकों ने गांव केलनिया से राजस्थान के हनुमानगढ क्षेत्र में शादी के बहाने जाने के लिए गाड़ी किराए पर ली थी और हनुमानगढ क्षेत्र में पंहुचकर चालक केलनिया निवासी रमेश से 15 हजार रुपए की नगदी, एक सोने की अंगुठी व गाड़ी छीन ली । 



उन्होने बताया की इस घटना के तीन आरोपी उसी दिन राजस्थान की बिकानेर पुलिस ने काबू कर लिए जबकि राजस्थान निवासी सुखा व शमशाबाद पट्टी निवासी विक्रम उर्फ विक्का मौके से फरार हो गए । थाना प्रभारी ने बतलाया  कि आरोपी विक्रम उर्फ विक्का को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है । उन्होने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से विस्तार से पूछताछ  की जाएगी और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उसके अन्य साथियों के बारे खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।




No comments:

Post a Comment