Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की अवैध शराब तस्करों पर कार्यवाही, 10 मामलों में 51 बोतल अवैध शराब,1000 लीटर लाहन सहित पकड़ी अवैध शराब की दो चलती भट्टी


 

फतेहाबाद पुलिस की अवैध शराब तस्करों पर कार्यवाही, 10 मामलों में 51 बोतल अवैध शराब,1000 लीटर लाहन सहित पकड़ी अवैध शराब की दो चलती भट्टी 


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 8 नवंबर। जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 10 जगहों से छापामरी कर 51 बोतल अवैध शराब व 1000 लीटर लाहन बरामद किया है वही पुलिस ने दो अवैध शराब की चलती भट्टी में प्रयुक्त समान को बी जप्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज



कर आगामी कार्यवाही की है। टोहाना पुलिस ने गांव ललोदा में 6 जगहों पर दबिश देकर 900 लीटर लाहन सहित 22 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। वही पर पुलिस ने अवैध शराब की चलती भट्टी को समान भी बरामद किया है। शहर टोहाना 


पुलिस ने लोहाखेड़ से एक व्यक्ति को 8 बोतल नाजायज शराब सहित, शहर रतिया व सदर पुलिस ने बारा गांव से 11 बोतल शराब व बलियाला गांव से पुलिस ने 10 बोतल नाजायाज शराब बरामद की है। जबकि सदर फतेहाबाद के एक मामले में ढ़ाणी बिशला से 100 लीटर लाहन बरामद किया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment