फतेहाबाद पुलिस ने लोहाखेड़ के एक व्यक्ति को 510 लीटर लाहन सहित किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 24 नवंबर। सीआई टोहाना पुलिस ने नाजायज शराब निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोहाखेड़ के एक व्यक्ति को 510 लीटर लाहन सहित किया गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए
टोहाना पुलिस के गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली की गांव लोहाखेड़ा में एक व्यक्ति नाजायज शराब बनाकर बेचने का काम करता है। उसने अपने मकान में नाजायज शराब निकालने के लिये भारी मात्रा में लाहन लिए हुए है। पुलिस ने इस सुचना
पर मौके पर दबिश दी और लोहाखेड़ा निवासी जसबीर को काबू कर उसके कब्जे से 510 लीटर लाहन बरामद किया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment