बैठक कर एसडीएम ने सभी अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सक्षम योजना के तहत शिक्षा स्तर में सुधार लाएं अधिकारी
सलाम खाकी न्यूज
रतिया, 29 अक्टूबर। उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने सक्षम हरियाणा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के अभियान से जुड़े सभी अधिकारी काम में तेजी लाएं। सरकारी स्कूल में बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी से उनके अभिभावकों को भी अवगत करवाया जाए। एसडीएम ने निर्देश दिए कि नए शिक्षा सत्र से सभी अध्यापक घर घर जाकर बच्चों के ज्ञान का आंकलन करें। सक्षम हरियाणा योजना के तहत सभी कलस्टर अनुसार जाकर बच्चों का ज्ञानवर्धन बढ़ाने का कार्य करेंगे।
एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अवसर एप, समीक्षा ऐप व दीक्षा ऐप पर समय-समय विभिन्न ट्रेंनिग करवाई जाती हैं। मास्टर ट्रेनर तैयार करें और इसके लिए सभी अध्यापकों का पंजीकरण करवाएं। सभी ट्रेनिंग फीडबैक अवसर एप द्वारा भरें। उन्होंने बताया कि हिंदी विषय पर अधिक ध्यान दिया जाएं, व्याकरण की गलतियों के सुधार किया जाएं।
इसके उपरांत एसडीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बताया कि खंड स्तर पर जिन बच्चियों ने अपने क्षेत्र में सहरानीय कार्य किया है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने तथा बेटा-बेटी में भेदभाव की मानसिकता को दूर करने लिए काम किया जाए। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या, गर्भपात कराने वाले लोगो की आशा वर्कर ओर आगनवाडी़ वर्कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत अधिकारियों को ग्राम सभा के माध्यम से नशे से ग्रसित लोगों को नशा छोडऩे के बारे में बताएं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करे।
उन्होंने विभाग को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा। बैठक के दौरान सरल हरियाणा विषय से सम्बधिंत पेंन्डेन्सी के बारे विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान बारे भी बातचीत की गई। एसडीएम ने सभी विषयों पर चर्चा करते हुए इन कार्यो में तेजी लाने के लिए सम्बधिंत अधिकारियों को कहा। इस दौरान सीएमजीजीए ज्योति यादव, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता अहलावत,सीडीपीओ लता, सक्षम नोडल अधिकारी अनुराग, पंचायत अधिकारी उमेद सिंह, एसडीओ दिलबाग सिंह, सुपरवाइजऱ सुनिता, एबीआरसी कुलदीप सिंह,बीआरसी ज्योति, बाल कृष्ण, सीमा, कामिनी हंसराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहसीलदार ने गांव हड़ोली में किया आधुनिक मशीनों से फसल अवशेष से गांठे बनाने के कार्य का निरीक्षण
रतिया , 23 अक्टूबर। तहसीलदार विजय मोहन सियाल ने वीरवार को गांव हड़ोली में कानूनगो गुरमेल सिंह के खेत में 20 एकड भूमि पर आधुनिक मशीनों द्वारा धान की फसल के अवशेष स्टरा बैलर से गांठे बनाने के कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा किए गए कार्यों से पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमी आई है। आधुनिक मशीनों द्वारा फसलों के अवशेष से गांठे बनाने पर तहसीलदार ने कानूनगों की सराहना की।
उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वे धान कटाई के बाद फसल अवशेष को आग ना लगाएं। खेतों में फसल अवशेष जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। फसल अवशेष को जलाने से विभिन्न प्रकार के लाभदायक सूक्ष्मजीव और मित्र कीट के अंडे आदि होते हैं, आग में भस्म हो जाते हैं। सरकार द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन करने के लिए कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान भी दिया जाता है और पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को भी प्रोत्साहन स्वरूप राशि दी जाती है।उन्होंने बताया कि किसान यदि औद्योगिक ईकाई में गांठों को बेचता है तो उसे संबंधित औद्योगिक ईकाई से बिल प्राप्त करना होगा। इसके अलावा यदि पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई भूमि पर गांठों को एकत्रित करता है तो ग्राम पंचायत एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा उसे सत्यापित प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा, जिसे किसान द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड करना होगा, ताकि किसान को पराली प्रबंधन बारे प्रोत्साहन राशि दी जा सके।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment