फतेहाबाद पुलिस ने छीना झपटी के चार मामलों का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छीना गया बाइक व मोबाइल किया बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 29 अक्तूबर। सदर टोहाना पुलिस ने छीना झपटी मामलों मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपी फतेहपुरी निवासी जनक उर्फ कोकाली व सुखविद्र उर्फ बिंदी को ललोदा गांव के नजदीक के गिरफ्तार कर कल एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने छीने गये बाइक व मोबाइल को आरोपियों के घर से बरामद किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग बाइक को भी
बरामद किया है। मामले की कार्यवाही कर रहे एसआई रणजीत सिहं ने बताया कि आरोपियों ने रिमांड के दौरान छीना-झपटी की चार वारदातों तो कबूला है। आरोपियों ने इस वारदात के ईलावा ललोदा रोड़ व रतिया बाई पास से नगदी छीनने की वारदात के साथ साथ पंजाब के मूणक से भी पट्रोल पम्प से तेल डलवाकर उनसे नगदी छीनने की वारदात को कबूल किया है। वारदात में शामिल दो आरोपी रणजीत उर्फ घोड़ा निवासी ललोदा व अजाद निवासी टोहाना को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर उनसे नगदी बरामद कर ली थी। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को छीना झपटी की अन्य वारदातों की पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment