कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में पुलिस की भूमिका अहम : डीएसपी गीतिका जाखड़, दलजीत सिंह,
राष्ट्रीय सुरक्षा में पुलिस की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 29 अक्तूबर। हरियाणा पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डीएसपी गीतिका जाखड़ और डीएसपी दलजीत सिंह बैनीवाल
ने बतौर मुख्य अतिथि तथा शहर के समाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य अरूण शर्मा ने आए हुए अधिकारियों व वक्ताओं का स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए संस्कृत
शिक्षक रामबिलास शास्त्री ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत कर समां बांधा वहीं स्कूल स्टाफ से सविता द्वारा भी पुलिस की कार्यशैली पर कविता प्रस्तुत की गई। डीएसपी गीतिका जाखड़ ने
जिम्मेवारी जहां सेना के कंधों पर है वहीं देश के अंदर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी पुलिस की है और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत पुलिस इस कार्य
को बखूबी अंजाम दे रही है। सेमिनार को संबोधित करते हुए डीएसपी दलजीत सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में पुलिस की बेहद महत्वपूर्ण एवं प्रमुख
भूमिका होती है। पुलिस की नौकरी जनसेवा के लिए सबसे अच्छी है, क्योंकि इसमें अमीर-गरीब, दुखी समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा करने और विपरीत समय में उसे हौंसला देने के
सबसे अधिक अवसर प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन प्रधान रणधीर डबास, आरएसओ उपप्रधान सुखदेव काला पीला तथा स्कूल प्रधानाचार्य अरूण शर्मा ने भी पुलिस का राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य बेहद जोखिम
भरा होता है। पुलिस कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर और अपने परिवार से दूर रहकर भी जनता की सेवा में लगे रहते हैं। इसकी बदौलत ही हम लोग पूरे जोश व उत्साह के साथ अपने त्यौहार मना पाते हैं वहीं शांति से अपनी जीवन व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को देश के
असली हीरो बताते हुए लोगों से पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवार को पूरा मान-सम्मान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक परमजीत सिंह, लाईन अफसर इन्द्रपाल, आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारंग, भूप सिंह नैन, भीष्म मैहता के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्य व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------
No comments:
Post a Comment