Advertisement

टोहाना पुलिस अधीक्षषक ने चंडीगढ़ रोड स्थित पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन


 टोहाना  पुलिस अधीक्षषक ने  चंडीगढ़ रोड स्थित पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का किया  उद्घाटन


सलाम खाकी न्यूज 

 फ़तेहाबाद 30 अक्टूबर  टोहाना चंडीगढ़ रोड स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का पुलिस कप्तान राजेश कुमार IPS द्वारा 


किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी बिरम सिंह पोसवाल ने की इस दौरान विशेष रूप से थाना शहर प्रभारी 


सुरेंद्रा व सदर प्रभारी जय भगवान, पार्षद शेर सिंह, मंडी के पूर्व प्रधान तरसेम बंसल ने शिरकत की जिला पुलिस कप्तान का चौकी परिसर में पहुंचने पर डीएसपी, थाना प्रभारियों द्वारा 


जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान इंदाछोई के रहने वाले शहीद पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह को जिला पुलिस कप्तान, परिजनों व पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान 


शहीद की फोटो के समक्ष फूल अर्पित किए तथा परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बातचीत में 


जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि चंडीगढ़ रोड चौकी का भवन जर्जर हालात में होने के चलते कर्मचारियों व आम जनता को 


परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अब नया भवन बनने के बाद सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम जनता को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment