Advertisement

पुलिस अधीक्षषकश्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया 38 नाके लगाकर चैक किए 1848 वाहन, 648 बोतल अवैध शराब बरामद कर 4 लोगों को किया गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षषकश्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार 

नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया 

38 नाके लगाकर चैक किए 1848 वाहन, 648 बोतल अवैध शराब बरामद कर 4 लोगों को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 1 अक्तूबर जिला पुलिस द्वारा बुधवार रात को चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 648 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी तथा शराब पीकर हुदड़गां करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने जिला में विभिन्न स्थानों पर 38 नाके लगाकर 1848 वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के 


दौरान कागजात अधूरे पाए जाने पर वाहनों के चालान सहित दो वाहनों को इंपाउड भी किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि नाईट डोमिनेशन के दौरान जहां वे खूद पूरी रात चैकिंग पर थे वहीं सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, पीसीआर व राईडर अपने-अपने इलाके में गस्त पर थे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला, होटल व ढाबे सहित 101 


सर्वजनिक स्थानों पर विशेष चैकिंग की गई तथा इस अभियान मे 51 अजनबी पर्चे भी काटे गये। पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबन्धक अफसर व चौकी इंचार्ज ने चैकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध एवं दुष्चरित्र व्यक्तियों, वाहनों तथा हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर नाइट डोमिनेशन के तहत कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से नियंत्रण करने के लिए अपराधियों व अपराधों पर लगाम लगाने हेतु प्रयास जारी रहेगें।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment