जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित
फतेहाबाद, 1 अक्तबर।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के कुशल मार्गदर्शन में वीरवार को स्थानी मास्टर माईंड इंस्टीट्यूट में बीआरएम एजुकेशन एवं वैल्फेयर सोसाइटी फतेहाबाद के सहयोग से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश कुमार झाझड़ा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए सचिव नरेश कुमार झाझड़ा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को कोई कमी नहीं आती। हर स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता। उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान मुहिम की शुरूआत की गई है, जिसे 31 अक्तूबर 2020 तक चलाया जाएगा। इस दौरान रक्तदान कैम्पों का आयोजन किया जाएगा तथा साथ में स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए पे्ररित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला में स्वैच्छिक रक्तदान कैम्पों के द्वारा कोरोना जैसी महामारी के दौरान रक्त की पूर्ति बाधित नहीं होने दीं तथा समय-समय पर रक्तदान कैम्पों के आयोजन करवाए गए और भविष्य में भी करवाए जाते रहेंगे। वर्ष 2019-20 में इस संस्था द्वारा 66 रक्तदान कैम्पों का आयोजन करके 4499 यूनिट व वर्ष 2020-21 में 27 कैम्पों का आयोजन करके 2120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।
रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक नागरिक हस्पताल फतेहाबाद की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल, बीआरएम सोसायटी के चैयरमेन एडवोकेट सुभाष खिचड़, रोहित कौशिक, कार्यक्रम इंचार्ज सतपाल नायक, मास्टर माईंड इंस्टीट्यूट के निदेशक संदीप गुर्जर, समाजसेवी प्रदीप पोटलिया, जितेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment