Advertisement

फसल अवशेष पराली को जलाने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक कहा- धान के अवशेषों का सही प्रबंधन कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें किसान


 फसल अवशेष पराली को जलाने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक 

 कहा- धान के अवशेषों का सही प्रबंधन कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें किसान


फतेहाबाद, 1 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने लोगों से पराली प्रबंधन की अपील करते हुए कहा कि वे पराली को आग न लगाएं और इस बारे में दूसरे किसानों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एनजीटी के नियमों व सरकार के आदेशों की पालना नहीं करने पर पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी पराली जलाने वालों के खिलाफ 491 एफआईआर दर्ज कर कारवाही की गईं थी। उन्होंने बताया कि इस बार भी खेतों में पराली में आग लगने के मामलों में भूमि मालिकों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रसाशन ने जिला के 109 गावों को रैड जोन घोषित किया है। पुलिस की टीमें भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन गांवों पर विशेष निगरानी रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक ने लोगो से पराली न


जलाने की अपील करते हुए कहा कि यह वायु प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने कहा कि पराली में आग लगाने से वायु प्रदूषण से सांस, फेफडों से संबंधित बीमारियां तो होती ही हैं, सामान्य स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन ने धान की पराली का 


उचित प्रबंधन करने के लिए जिले के किसानों को उपयोगी यंत्र जैसे हैप्पी सीडर, स्ट्रा बेलर, सुपर सीडर आदि अनुदान पर दिए हुए हैं व उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इन यंत्रो का प्रयोग पराली प्रबंधन में करके प्रशासन का सहयोग करें ताकि लोगों का स्वास्थ्य भी धुएं से खराब ना हो।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

-----------------

No comments:

Post a Comment