Advertisement

अपराध और अपराधी , भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी पर जीरो टोलरैंस की नीति व मेरे सिद्धांतों को मिल रहा मैनपुरी वासियों का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद - एसपी अजय कुमार पांडेय

प्रिय / आदरणीय मैनपुरी जनपद वासियों..

 नमस्कार !

जनपद मैनपुरी में पिछले क़रीब 10 माह के मेरे अब तक के कार्यकाल में आप सभी की तरफ़ से तमाम सूचनाएँ , भरपूर सहयोग व हृदय की गहराइयों से ढेर सारा आशीर्वाद  मुझे प्राप्त हुआ है । और , यही कारण है कि मैं अपने स्वयं के सिद्धांत और वर्तमान सरकार के दृढ़ संकल्प - -अपराध व अपराधी तथा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी पर ज़ीरो टोलरैंस की नीति - -पर पुरज़ोर व लगातार काम कर पा रहा हूँ।

अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के प्रति मेरी सख़्ती की वजह से निश्चित रूप से उनकी संगति के लोगों और उनका ‘सपोर्ट’ करने वालों को तनिक या अधिक पीड़ा होती होगी, जो कि उनके लिए स्वाभाविक भी है। पर, ग़लत काम करने वालों पर सख़्ती के साथ क़ानूनी कार्यवाही करना ही तो पुलिस का असली काम है। साथ ही, ग़लत काम करने वालों पर सख़्ती करना मेरा निजी स्वभाव भी है, जिसे बदलना मैं हरगिज़ न चाहूँगा।

      जहाँ एक तरफ़, भ्रष्टाचार की हर लिखित शिकायत पर होगी _जाँच के बाद कार्यवाही_, वहीं दूसरी तरफ़, भ्रष्टाचार का विश्वसनीय वीडियो मिलने पर भ्रष्टाचारी पर _सीधे मुक़द्दमा दर्ज कर उसको भेजा जाएगा जेल_- - -

          एसपी अजय कुमार पांडे का कहना है की  जहाँ तक पुलिस कर्मियों द्वारा यदा-कदा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायतों का प्रश्न है तो इस विषय में सभी पुलिस जनों को सख़्त से सख़्त लहज़े में मेरे द्वारा कई बार लिखित व मौखिक तरीक़ों से ब्रीफ़ किया गया है, और कई बार स्पष्ट संदेश भी जारी किए गए हैं कि किसी भी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी द्वारा किया गया भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इन तमाम चेतावनियों के बाद भी, यदि पुलिस का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके बारे में गहनता से जाँच कर ठोस सबूतों के आधार पर उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। और हाँ, यदि भ्रष्टाचार के दौरान धन के लेन देन का कोई वीडियो संज्ञान में आता है और पहली नज़र में आरोप सही लगते हैं तो संबंधित भ्रष्ट पुलिस कर्मचारी या अधिकारी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तत्काल मुक़द्दमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

                            अपील

अति महत्वपूर्ण नोट :-

  पुलिस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार या दुर्व्यवहार से संबंधित ऑडियो, वीडियो या लिखित शिकायत कृपया मेरे निजी मोबाइल नम्बर 8941001786 पर या वैकल्पिक मोबाइल नम्बर 7839865855 पर भेज सकते हैं। लिखित शिकायत पर 72 घण्टे के भीतर व विश्वसनीय वीडियो मिलने पर महज़ 48 घण्टे के भीतर भ्रष्टाचारी पर कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।
ध्यानपूर्वक, अंत तक यह संदेश पढ़ने व समझने के लिए तथा लगातार अपना बहुमूल्य सहयोग हमें देते रहने के लिए आपको हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद !
 जय हिन्द !!

अजय कुमार, I.P.S.
पुलिस अधीक्षक, जनपद मैनपुरी

No comments:

Post a Comment