फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हतियार के ममलों में दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक को लिया रिमांड पर
फतेहाबाद, 21 सितम्बर। शहर टोहाना व रतिया पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ पुलिस टीम ने गांव सुखलमपुर बस अड्डे के पास विकास उर्फ ठाकर को 2 पिस्टल व 37 कारतुस सहित गिरफ्तार कर रतिया पुलिस ने उसे पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। उसी मामले की
जांच को आगे बढाते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में जिला सिरसा के प्रिंस को रतिया से गिरफ्तार किया है। आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जबकी दुसरे मामले में शहर टोहाना पुलिस ने कैथल के प्रदीप को गिरफ्तार किया है आरोप है कि सीआईए टोहाना द्वारा पकड़े गये आरोपी शीशपाल उर्फ ददू व हरदीप उर्फ दीपा उक्त आरोपी से दो अवैध पिस्तोल लेकर आये थे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------
No comments:
Post a Comment