Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने ट्रक से 17 गौवंशों को किया बरामद, चालक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर


 

फतेहाबाद पुलिस ने ट्रक से 17 गौवंशों को किया बरामद, चालक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर


फतेहाबाद, 21 सितम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने रतिया चुंगी के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को काबू किया जिसमें 17 गौवंशो को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चालक ने अपना नाम रतन सिंह निवासी संसारपुरा, जालंधर बताया है। पुलिस ने इसमे शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गौरव कुमार निवासी टोहाना की शिकायत पर पशु क्रूरता 


अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी रतन सिंह को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अपनी शिकायत में गौरव ने कहा था कि कुछ लोग एक बंद बॉडी कंटेनर ट्रक में पशुओं को भरकर ले जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने रतिया चुंगी, गुरूनानकपुरा चौकी के समीप नाकाबंदी कर ट्रक चालक रतन सिंह को गिरफ्तार कर ट्रक में भरे 17 गौवंश बरामद किये है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment