Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का भोपाल में हुआ निधन

पाली ललितपुर न्यूज:- पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का भोपाल में हुआ निधन
पाली।ललितपुर जिले की तहसील पाली के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का भोपाल में हुआ आकस्मिक निधन.पाली के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एबम चौरसिया समाज के कर्णाधार प्रतिष्ठित पान व्यवसायी हर वक़्त सब के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करने बाले श्री विष्णुशंकर चौरसिया विष्णु भैया का एम्स अस्पताल भोपाल में निधन हो गया है नगर व आसपास भैया के नाम से जाने एबम पहचाने जाते थे। जैसे ही यह खबर सुबह नगर में फैली तो सन्नाटा पसरा गया। सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।

रिपोर्ट जगदीश राय

No comments:

Post a Comment