पाली ललितपुर न्यूज:- नाबालिग ने दुकानदार पर लगाया दुकान के अंदर छेड़खानी करने का आरोप
थाना प्रभारी जांच के पहले ही क्लीन चिट देते नजर आए
पाली ललितपुर।थाना पाली कस्बा के अंतर्गत एक नाबालिग ने दुकानदार पर लगाया छेड़खानी करने का आरोप लगाया कस्बा पाली कुरयाना निवसनी एक नाबालिक बालिका ने कस्बा के ही एक दुकानदार पर आरोप लगाया कि वह जब कुछ सामान लेने दुकान पर गई तो दुकानदार ने उसे अंदर बुला कर शटर बंद कर दिया और उसके साथ छेड़खानी कर दी ।
उसके शोर मचाने पर उसकी सहेली ने शटर खोलकर उसे बाहर निकाला वह लौटकर घर आई तो उसने अपने पिता को पूरी बात बताई। जिसके चलते घर वालों ने दुकान पर पहुंच कर तोड़ फोड़ कर मारपीट कर दी। जिसके बाद पाली थाना अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने बताया कि मामला छेड़खानी का नहीं है मामला कुछ और दिन में जनरल स्टोर पर कोई छेड़खानी कैसे कर सकता है हकीकत जांच करने के बाद ही पता चलेगी।
उनका कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।
अगर अभी जांच की जा रही है तो थाना प्रभारी आरोपी को कैसे क्लीनचिट देते नजर आ रहे हैं यह बात समझ से परे है।
No comments:
Post a Comment