Add caption |
फतेहाबाद : भट्ट कलाँ पुलिस ने जींद से लूटी कार को बेचने का प्रयास करते युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 2 सितम्बर। भट्टूकलां पुलिस ने जींद जिले से लूटी गई कार को बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को भट्टूकलां से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार को बरामद कर पकड़े गए युवक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम सुधीर निवासी जींद बताया। पुलिस ने उसके
![]() |
Add caption |
खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेजा गया है। भट्टूकलां पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक युवक स्विफ्ट डिजायर कार को सस्ते में बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इस
![]() |
Add caption |
दौरान भट्टू मण्डी की ओर से आ रही कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक कार को भगाने लगा लेकिन पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने
Add caption |
बताया कि यह कार जींद सदर इलाके में छीनी थी और नवदीप ने उसे कार बेचने के लिए दी हुई है। आज वह कार को भट्टू क्षेत्र में बेचने के लिए ही आया था
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment