Advertisement

18.20 ग्राम हेरोइन सहित पुलिस ने बाईक सवार युवक को किया गिरफ्तार

Add caption

 18.20 ग्राम हेरोइन सहित पुलिस ने बाईक सवार युवक को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 2 सितम्बर। स्पैशल स्टाफ पुलिस ने हेरोइन तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक बाइक सवार युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अमरीक सिंह निवासी मिरानां के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय

Add caption

अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बस अडडा गांव मिराना में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग

Add caption

कर रही थी। उसी दौरान गांव मिरान तरफ से आये एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसकी तलाशी उपरांत उसके कब्जे से 18.20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


........

No comments:

Post a Comment