Advertisement

विधायक ने अधिकारियों को दिए बिजली संबंधित लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश -डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में की विकास कार्यों की समीक्षा

Add caption

 विधायक ने अधिकारियों को दिए बिजली संबंधित लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश

-डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में की विकास कार्यों की समीक्षा

टोहाना, 2 सितंबर।

टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और बिजली संबंधित लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे बिजली संबंधी विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

Add caption

विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य ध्येय है, इसलिए अधिकारियों को भी सेवाभाव रखते हुए समस्या लेकर आने वाले लोगों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता देकर काम करना चाहिए। विधायक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरे पड़े कामों को पूरा करने में तेजी लाएं और भविष्य में करवाए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव भी तैयार कर लें, ताकि उनकी मंजूरी सरकार से ली जा सके। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि क्षेत्र में आमजन की समस्याओं को 


Add caption

तयसमय सीमा में निपटाएं। विधायक ने कहा है कि क्षेत्र की जनता को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छे पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा किसानों को सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाना संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि वे अपने गांव तथा अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाए, कहीं भी कोई कमी नजर आए या कोई समस्या हो तो वे उन्हें अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक 


Add caption

निधारित समयावधि में संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्ण करवाएं। बैठक में कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह, मनोज बबली, राजू चितैण, अवतार, कुलदीप बिश्रोई, विक्रम खिलेरी, राधे बिश्रोई, देवेन्द्र बुडानिया, गगनदीप आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



.......

No comments:

Post a Comment