Advertisement

ललितपुर न्यूज:- शहर की जनता पेयजल सप्लाई से परेशान पार्षद लवली शर्मा ने जिलाधिकारी को कराया समस्या से रूबरू

ललितपुर न्यूज:- शहर की जनता पेयजल सप्लाई से परेशान पार्षद लवली शर्मा ने जिलाधिकारी को कराया समस्या से रूबरू
 ललितपुर जनपद मैं लगातार कई दिनों से परेशान है जनपद वासी पेयजल सप्लाई नहीं होने के संबंध मे विगत 3 दिन से आजादपुरा गांधीनगर सिविल लाइन एवं नेहरू नगर की नलो की सप्लाई बाधित चल रही है आम जनमानस बच्चे महिला को परेशानी का सामना करना पढ़  रहा है  विभाग द्वारा या पानी की टंकी पर मुहोल्ले की पार्षद अपने प्रतिनिधियों के साथ संपर्क करने पर एक ही जवाब मिलता है मोटर सूख गई है सही हो जाएगी तो पानी मिल जाएगा परंतु मोटर है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है 3 दिन मैं जनता बहुत ही परेशान हो चुकी है यह समस्या आम बन चुकी है मोहल्ला वासी जिलाधिकारी आशा हैकि इस गंभीर पेय जल समस्या का निदान जल्द से जल्द करवाये 
 रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

No comments:

Post a Comment