5000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर,
फतेहाबाद, 17 सितम्बर। रतिया पुलिस द्वारा पकड़ी गई 5000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने गोलियों के सप्लायर को भी ढ़ाणी बादल गढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपी अमरजीत सिहं निवासी बादलगढ़ को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे
पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। स्पैशल स्टाफ पुलिस ने एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद रोड़, रतिया के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान टाटा एस सवार दो युवकों को 5000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। नशीली गोलियों के साथ पकड़े गये आरोपी बिट्टू उर्फ बाबा ने पुलिस रिमांड के दौरान पुछताछ मे बताया था कि यह गोलिया उक्त आरोपी से लेकर आयो थे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment