Advertisement

कांधला पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये आभूषण ,चोरी की नकदी व 03 अवैध चाकू बरामदः

 


पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अशोक चौहान पुत्र करन सिह के घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 शातिर चोर व चोरी का माल खरीदने वाले सुनार सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अशोक चौहान के घर से चोरी किये माल की बरामदगी करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है 


ज्ञात हो कि दिनांक 09/10.09.2020 की रात्रि में कस्बा काधला के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अशोक चौहान पुत्र करन सिह द्वारा थाना कांधला पर तहरीर दी कि उनके घर से अज्ञात चोरो द्वारा सोने व चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली है । तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक शामली के द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना व थानाध्यक्ष कांधला को आवश्यक निर्देश दिये गये थे । नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

1-आसिफ उर्फ सुक्का पुत्र नफीस बेग निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली ।

2-महबूब उर्फ धोनी पुत्र मतलूब निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली ।

3-नासिर पुत्र स्व0 नसीम मिस्त्री निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली । 

4-सिद्धार्थ जैन पुत्र आदेश जैन निवासी मौ0 सरावज्ञान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली (सुनार) ।



*नाम व पता फरार अभियुक्त-*

1- प्रवीण पुत्र सुभाष निवासी मौ0 दयानंद नगर कस्बा व थाना शामली जनपद शामली । 

(चोरी का माल खरीदने वाला सुनार)



*बरामदगी का विवरणः-*

1-05 जोडी झुमकी पीली धातु,

2-एक लॉकेट पीली धातु,

3-01 जोडी बाली पीली धातु ,

4-01अंगूठी पीली धातु, 

5-01 बाली पीली धातु, 

6-01 मंगलसूत्र पीली धातु 

7-01 गले का हार पीली धातु  (बरामदा आभूषणों की कीमत करीब 06 लाख रूपये)

8- 4700 रूपये नगद,

9- तीन अवैध चाकू 



*आपराधिक इतिहास आसिफ उर्फ सुक्का उपरोक्तः-*

1-मु0अ0सं0 364/2020 धारा 380,457,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।

2-मु0अ0सं0 576/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली

3-मु0अ0सं0 581/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना थाना कांधला जनपद शामली ।


*आपराधिक इतिहास महबूब उर्फ धोनी उपरोक्तः-*

1-मु0अ0सं0 235/2019 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कांधला जनपद शामली ।

2-मु0अ0सं0 364/2020 धारा 380,457,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।

3-मु0अ0सं0 576/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली

4-मु0अ0सं0 582/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कांधला जनपद शामली ।


*आपराधिक इतिहास नासिर उपरोक्तः-*

1-मु0अ0सं0 364/2020 धारा 380,457,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।

2-मु0अ0सं0 576/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली

3-मु0अ0सं0 583/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कांधला जनपद शामली ।


*आपराधिक इतिहास सिद्धार्थ उपरोक्तः-*

1-मु0अ0सं0 576/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना कांधला जनपद शामली


*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह तेवतिया थाना कांधला जनपद शामली । 

2- है0का0 अजीत मलिक थाना कांधला जनपद शामली ।

3- का0 ललित शर्मा थाना कांधला जनपद शामली । 

4- का0 मुस्तकीम थाना कांधला जनपद शामली

5- का0 अभिषेक सांगवान थाना कांधला जनपद शामली 

No comments:

Post a Comment