Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरो का किया पर्दाफाश, चोरी की 5 बाइक बरामद कर तीन युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल


 

फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरो का किया पर्दाफाश, चोरी की 5 बाइक बरामद कर तीन युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल


फतेहाबाद, 27 सितम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुए चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की 5 बाइक बरामद की है। 


पकड़े गये तीनों आरोपियो की पहचान अजय निवासी ढ़ाणी गोपाल व नागपुर निवासी पवन व कर्मजीत उर्फ तोती के रुप में हुई है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। एसआई रामजीलाल ने बताया कि वाहन चोरो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बस अड्डा फतेहाबाद से चोरी किया बाइक के आरोप में अजय व पवन को कल सिरसा बाईपास भूना रोड़ से 


गिरफ्तार किया था। पुलिस के पुछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया की वह बाइक हमनें कर्मजीत उर्फ तोती को बेच दिया था। इस पर पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए कर्मजीत उर्फ तोती को भी नागपुर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने इससे गहनता से पुछताछ की गई और चोरी किए एक बाइक को अपने घर नागपुर से व चार बाइकों को उसने नागपुर के नजदीक खाली पड़े ईंट भट्टे से बरामद करवाये है। आरोपी इन बाइकों को बेचने की फिराक में था। बारामद बाइकों बारे पुलिस जांच कर रही है।    

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

---------------

No comments:

Post a Comment