फ़तेहाबाद पुलिस ने नशीली गोलियों के सप्लायर पंजाब के केमिस्ट संचालक को गिरफ्तार कर, लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 28 सितम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस द्वारा गत दिवस नत्थूवाल के पास से 2600 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद करने के मामले में कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नशीली गोलियों के सप्लायर जगदेव सिंह उर्फ जेबी निवासी चूल्हड़ खुर्द जिला संगरूर (पंजाब) को जाखल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जगदेव सिंह की अपने गांव में केमिस्ट की
दुकान है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर नशा सप्लाई की चैन को तोडऩे के लिए माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गौरतलब है कि सीआईए टोहाना पुलिस ने गत दिवस गांव नत्थूवाल टी प्वाइंट के नजदीक गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों अजायब सिंह म्योंद खुर्द व टेक सिंह निवासी तलवाड़ा को 2600 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने बताया था कि वे उक्त कैमिस्ट संचालक से यह नशीली गोलियां खरीदकर लाए थे। इस पर पुलिस ने कैमिस्ट संचालक को भी गिरफ्तार कर उससे नगदी भी बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------
No comments:
Post a Comment