झिंझाना 20 सितंबर : चौसाना पुलिस चौकी के इंचार्ज रविंद्र कुमार व उनकी टीम ने क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर के मजरा दाढ़ी नगर गांव के तिराहे से चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार के कब्जे से स्कूटी में छुपाई हुई 500 ग्राम अफीम बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया ।
झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम एवं इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दाढ़ीनगर तिराहा, मुण्डेट रोड से स्कूटी संख्या एचआर 05 डब्ल्यू - 3882 में छिपाकर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से करीब 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है । बरामदगी में गिरफ्तारी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है । मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले युवक का नाम पीपल सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम प्रधाननगर मजरा गढ़ीहसनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली है । पुलिस ने मु0अ0सं0 450/2020 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment