फ़तेहाबाद शहर पुलिस ने 500 नशीली गोलियां, 13 नशीली शिशिया के सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 12 सितम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने बस स्टैण्ड फतेहाबाद के नजदीक से राजकुमार उर्फ राजू निवासी रतिया को नाकाबंदी को दौरान 500 नशीली गोलियां,13 नशीली शिशिया सहित गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच को
आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने भिवानी के प्रमेन्द्र कुमार को कल गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड समाप्त होने उपरांत आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:
Post a Comment