फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर प्रहार जारी , 2600 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित दो बाइक सवार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल
फतेहाबाद, 27 सितम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने गाँव नत्थूवाल स्टेडियम टी-प्वाईंट से दो बाइक सवारों को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2600 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है।
दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान अजायब सिंह निवासी गांव मूसाखेड़ा हाल म्योदं खुर्द व टेक सिंह निवासी तलवाड़ा के तौर पर बताया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। सीआईए
टोहाना प्रभारी विनोद कुमार ने नशा तस्करों पर खुद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान नत्थूवाल स्टेडियम टी-प्वाईंट पर मौजूद थे। उसी दौरान म्यौदं कलां गांव की ओर से आ रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 260 पते नशीली प्रतिबंधित गोलियां के बरामद हुए।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------------
No comments:
Post a Comment