फतेहाबाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक कंटेनर से 10 किलो कचरा डोडा पोस्त किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
फतेहाबाद, 17 सितम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान कचरा डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में बन्टी कुमार व विक्रम सिहं उर्फ विक्की निवासी भुना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक ट्रक कंटेनर में रखे 10 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। दोनों
आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। एसआई किशोरी लाल पुलिस टीम के साथ गस्त व नाकाबंदी के दौरान भूना से बैजलपुर रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी समय नहला गांव की तरफ से एक ट्रक कंटेनर को शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो ड्राईवर सीट के साथ एक कट्टा प्लास्टिक में 10 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------------------
No comments:
Post a Comment