Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने वांछित आरोपी कुलदीप उर्फ यादव को किया गिरफ्तार, हत्या प्रयास और डकैती के मामलों में पुलिस को था वांछित, दो पीओ के मामले भी दर्ज, रिमांड के दौरान नगदी बरामद कर भेजा जेल


 

फतेहाबाद पुलिस ने वांछित आरोपी कुलदीप उर्फ यादव को किया गिरफ्तार, हत्या प्रयास और डकैती के मामलों में पुलिस को था वांछित, दो पीओ के मामले भी दर्ज, रिमांड के दौरान नगदी बरामद कर भेजा जेल


फतेहाबाद, 17 सितम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने शराब ठेकेदारों से हत्या प्रयास व डकैती के अलग-अलग दो मामलों में वांछित आरोपी कुलदीप उर्फ यादव निवासी उकलाना जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी से दोनों वारदातों में छिने गये रुपयों को भी बरामद किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है। पकड़े गया आरोपी कुलदीप उर्फ यादव हत्या 


प्रयास व डकैती मामलों में वांछित था। उस पर दो पीओ के मामले भी दर्ज थे। दोनों मामलों की जानकारी देते हुए एसआई रणजीत सिहं ने बताया कि बिते दिनों टोहाना के शराब ठेकेदार से जमालपुर शेखां रेलवे फाटक के पास कुछ युवकों ने पिस्तोल के बल पर वारदात कर रुपये छिने थे। इस मामले में पुलिस ने कुलदीप राठा व हैप्पी उर्फ बोना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्तोल 32 बोर, 20 हजार रुपये व आपराध में प्रयुक्त कार को बरामद कर कर लिया था। जबकी दुसरे मामले में 


पुलिस ने कुलदीप उर्फ राठा अपने साथियों सहित जमालपुर शेखां स्थित ठेका कर्मचारियों को धमकाते हुए वहां से नगदी छिनने का आरोप था। इस मामले में भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हरदीप उर्फ दीपा, कुलदीप उर्फ जग्गी, अवतार उर्फ तारी, अरविन्द उर्फ लक्की व कुलदीप उर्फ राठा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से पुलिस ने 1500 रुपये व अपराध में प्रयुक्त कार व बाइक को बरामद कर लिया था।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment