हिसार मंडलायुक्त ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर रजिस्ट्रियों की जांच पड़ताल की
फतेहाबाद, 20 अगस्त।
हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और तहसील में की गई रजिस्ट्रियों की जांच पड़ताल की। मंडलायुक्त ने तहसील कार्यालय में उन रजिस्ट्रियों की जांच पड़ताल की जिनमें हरियाणा अर्बन कंट्रोल एरिया एक्ट की धारा 7(ए) में प्रावधान एनओसी की अनिवार्यता है। मंडलायुक्त ने राजस्व विभाग के
अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसील कार्यालय में की गई रजिस्ट्रियों की सूची बनाए और एक निर्धारित प्रोफॉर्मा में इसे भेजें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन और एक्ट के अनुसार ही जमीन की रजिस्ट्रियां की जाएं।मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर उपायुक्त एक कमेटी का गठन करें जो 7(ए) अधिकृत क्षेत्र में हुई रजिस्ट्रियों में कोई रकबा गैर मुमकिन है तो वह रकबा कब से गैर-मुमकिन है, इसकी पड़ताल करें। इससे पहले हिसार मंडलायुक्त ने
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment