Advertisement

विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की रोकथाम बारे चलाया जागरूकता अभियान

 


विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की रोकथाम बारे चलाया जागरूकता अभियान

फतेहाबाद, 20 अगस्त।

विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर वीरवार को सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय नागरिक हस्पताल व हुडा सैक्टर-3 स्थित पॉली क्लीनिक में कार्यक्रम आयोजित कर मच्छरों की रोकथाम बारे जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव व साफ -सफाई रखने के लिए जनता को जागरूक किया गया


इस मौके पर नागरिक हस्पताल फतेहाबाद में उप सिविल सर्जन डॉ. हनुमान सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व उपस्थित लोगों को बताया कि विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता हैं। ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने 1897 में खोज थी कि मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया फैलाती है। मच्छर दुनिया के सबसे घातक कीड़ों में से एक हैं। इंसानों में बीमारियां फैलाने की उनकी क्षमता हर साल लाखों लोगों के मौत का कारण बनती है। कई मच्छर हैं जो अलग-अलग बीमारियां फैलाते है। एडीज, क्यूलेक्स मच्छर (जीवित जीवों के रूप में कार्य करते हैं जो विभिन्न रोगों को मनुष्यों से मनुष्यों के बीच फैला सकते हैं)। एडीज मच्छर से चिकनगुनिया व डेंगू बुखार, मादा एनोफिल्स से मलेरिया, क्यूलेक्स मच्छर से जापानी बुखार।


एडीज मच्छर के काटने के लक्षण:-

तेज बुखार, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जी मिचलना व उल्टी आना, गर्दन तथा पीठ मे दर्द अकडऩ, जोड़ों तथा मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द, त्वचा पर चकते उभरना, शारीरिक कमजोरी व थकान।

ऐसे करें बचाव:-

घर के बर्तनों और बाल्टी जिनमें पानी जमा रहता है उन्हें उलटकर रखें। घर के खाली गमलों को अच्छी तरह साफ रखना चाहिए और पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी न डालें क्योंकि पानी अधिक एकत्र रहेगा तो डेंगू के मच्छर पनपने की आंशका बनी रहेगी। बारिश के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर में अगर कूलर है तो फिर सप्ताह में एक बार उसकी सफाई करें और पानी को जमा न होने दें। छत पर रखी टंकियों को ढककर रखें।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment