फतेहाबाद, 12 अगस्त। भट्टूकलां थाना पुलिस ने मारपीट वायरल वीडियो पर तुरतं कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान रामभगत उर्फ मांडा, कर्ण सिंह, सतीश कुमार,
मुकेश कुमार निवासी भट्टूकलां के रूप में हुई है। भट्टूकलां थाना प्रभारी विरेन्द्र सिहं ने बताया कि इस बारे भट्टूकलां पुलिस ने आज ही मेहूवाला के जगतपाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो भीवायरल हुआ था। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह गांव बनमंदौरी से वापस गांव लौट रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी कार को रूकवा कर उसके साथ मारपीट की और जेब से रुपये निकाले थे। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भट्टू ब्लॉक प्रभारी
कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment