फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी की दो वारदातों को सुलझाय
चोरी की दो बाइक बरामद, दो युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 12 अगस्त। वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए थाना शहर रतिया पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान योगा सिंह निवासी ढाणी जाखन दादी व लखनसह उर्फ लक्खा निवासी टोहाना चुंगी, रतिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें हिसार जेल भेज दिया गया। रतिया पुलिस ने बिते दिन रतिया की शिमलापुरी कालोनी निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर बाइक चोरी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में तुरतं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को रतिया से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के पुछताछ पर दोनों आरोपियों बाइक चोरी का एक ओर मामला कबूल किया है। इसमे चोरी की बाइक को आरोपियों ने रतिया बड़ी नहर के पास से बरामद करवाया है।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment