मुजफ्फरपुर निवासी एक फौजी का दर्द सुने जो बॉर्डर पर है तैनात अपने मातृभूमि की रक्षा में और यहां उनका मां है लाचार और बीमार सहयोग के लिए नहीं आ रहे कोई
मुजफ्फरपुर के पताही नारायण पुर निवासी सब इस्पेक्टर श्री नवीन कुमार ने अपने घर का समस्या और दर्द सरहद पर से इस वीडियो के माध्यम से सुनाया जो देश के रक्षा में है तैनात और उनका मां यहां नहीं है
सुरक्षित उनके घर में बाढ़ वो बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे एक फौजी का मां रहने वो खाने पर है विवश फिर भी नहीं खुल रही मुजफ्फरपुर शासन वो प्रशासन के नींद सिर्फ आश्वासन ही देकर रह गए सभी प्रशासन।
No comments:
Post a Comment